SATYA  COLLEGE

Est. 2014

Affiliated by State Government UGC,DEB,AICTE,HRD,Govt. Of            India Approved and NAAC B++ Accredited University

परम्परागत व्यवस्था से लाभ उठाने से वंचित रहने वालों को उच्च शिक्षा में बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराना।

वृहत -भाषी समुदाय हेतु उच्च शिक्षा के लिए उच्च शिक्षा में अत्याधुनिक, तकनीकी एवं विशिष्ट अनुशासनों के अवसरों में वृद्धि करना।

माध्यम से डिग्री प्राप्त करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अधिकतम सुविधाएँ उपलब्ध कराना।

नवस्नातकों को पाठयक्रम की सफलतापूर्वक समाप्ति पर रोजगार के नए एवं बेहतर अवसरों की ओर उन्मुख करने हेतु रोजगारपरक पाठयक्रम उपलब्ध कराना।

शिक्षा की इस पद्धति द्वारा में वैकल्पिकता प्राप्त करने को बढ़ावा देना।

SATYA COLLEGE  की वर्तमान शैक्षणिक व्यवस्था में बेहतर अंतरसम्बद्धता उपलब्ध कराने का सक्षम प्रयास करना।

SATYA COLLEGE के दूरस्थ शिक्षा केन्द्र का उद्देश्य हिन्दी भाषा के माध्यम से ज्ञान के नवीनतम अनुशासनों की शिक्षा समाज के हर तबके-विशेष तौर पर समाज के हाशिए पर रह रहे शिक्षा से वंचित लोगों तक पहुँचाना है। यह केन्द्र हिन्दी भाषा को आधार बनाकर प्रबन्धन, सूचना प्रौद्योगिकी, अनुवाद आदि अनुशासनों में शिक्षण, मौलिक सोच एवं लेखन को प्रोत्साहित करने हेतु कटिबद्ध है। यह केन्द्र स्त्री-अध्ययन, अहिंसा एवं शांति अध्ययन जैसे नवीनतम अनुशासनों को व्यापक समाज तक पहुँचाने का प्रयास करेगा ताकि विश्वशान्ति एवं समता जैसे मूल्यों को व्यावहारिक तौर पर सिद्ध किया जा सके। हिन्दी में मौलिक-वैकल्पिक सोच एवं शोध के लिए प्रतिबद्ध इस SATYA COLLEGE का दूरस्थ शिक्षा केन्द्र यह प्रयास करेगा कि एक ओर दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम शोध/अनुसंधान द्वारा हिन्दी एवं ज्ञान के अनुशासनों में मौलिक सृजन करे, साथ ही, दूसरी ओर हिन्दी भाषा के माध्यम से रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों द्वारा समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। देश में उच्च शिक्षा के लगातार महँगे एवं आमजन की पहुँच से दूर होने के इस दौर में दूरस्थ शिक्षा की भूमिका निर्विवाद एवं महत्वपूर्ण है। अत: यह केन्द्र उन सभी व्यक्तियों के लिए शिक्षा प्राप्ति का एक बेहतर अवसर प्रदान कर सकेगा जो किसी कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके। आशा है कि इसी राह पर चलते हुए यह केन्द्र अपने ध्येय 'शिक्षा जन-जन के द्वार' को चरितार्थ कर सकेगा। 

SATYA COLLEGE का दूरस्थ शिक्षा केन्द्र वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के लिए विकल्प उपस्थित करने, हिन्दी में मौलिक सोच एवं अनुसंधान, समाज के हर तबके विशेष तौर पर शिक्षा से वंचित तबकों के लिए उच्च शिक्षा तक पहुँच आसान बनाने हेतु ज्ञान के नवीनतम अनुशासनों की हिन्दी भाषा के माध्यम से मौलिक प्रस्तुति एवं नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करते हुए दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के हिन्दी माध्यम से प्रचार-प्रसार को सुनिश्चित करेगा।

 

ABOUT US


PROGRAMMES OFFERED, DURATION, MODE,

ELIGIBILITY AND FEE STRUCTURE

Programmes Offered, Duration And Mode

            The admission of students for the following programmes offered by the Directorate of Distance Education (DDE) of the University are made once in a year as per the schedule notified:

Sr.No.

Programme/Course

Duration

Mode

1.

Bachelor of Arts (B.A.)

3-Years

Annual

2.

Bachelor of Commerce (B.Com.)

3-Years

Annual

3.

Bachelor of Library and Information Science

1-Year

Annual

4.

Master of Arts in : (1) Hindi, (2) English, (3) Sanskrit, (4) Political Science, (5) Public Administration, (6) Economics, (7) History

2-Years

Annual

5.

Master of  Science in Mathematics

2-Years

Annual

6.

Master of Commerce (M.Com.)

2-Years

Annual

7.

Master of Library and Information Science

1-Year

Annual

8

Bachelor of Business Administration (BBA)

3-Years

Semester

9.

Bachelor of Computer Applications (BCA)

3-Years

Semester


MORE PRODUCTS